संवाददाता : अल्मोड़ा उत्तराखंड
प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅक डाउन के दौरान बाजार बन्दी का फायदा उठाकर अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश लमगड़ा के उ.नि. सुनील कुमार, का. राकेश, भटृट, का. प्रकाश नगरकोटी द्वारा गोविन्द्र सिंह रावत पुत्र दीवान सिंह रावत, निवासी- ग्राम सिरसौली, उन्यूड़ा लमगड़ा को उसके घर के आॅगन में छिपाकर रखी 24 बोतल मैकडवल न.1 व्हिस्की एवं -51 पव्वे अवैध देशी शराब कुल- 37 बोतल अंग्रजी व देश शराब (कीमत- 18970 रूपये) शराब बरामद की गयी है।
थानाध्यक्ष जगदीश ढकरियाल ने बताया अभियुक्त द्वारा अपने आॅगन में छाड़ियों के बीच शराब छुपा कर रखी गयी थी।जिस पर गोविन्द सिंह को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में आपदा प्रबन्ध अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर अफवाह, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कार्यवाही के निर्देश पर सोशल मीडिया एवं सभी थाना प्रभारियों द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की की जा रही है।
अजीम मुन्शी पुत्र मलिक मुन्शी निवासी- थाना बाजार अल्मोड़ा द्वारा सोशल मीडिया में अनर्गल पोस्ट किये जाने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार वर्मा द्वारा तथा बन्टी बीरू उर्फ विरेन्द्र सिंह पुत्र टीका सिंह निवासी- ग्राम भनोली (तोला) एवं कृष्ण भट्ट पुत्र उर्वादत्त भट्ट निवासी- ग्राम चबडोला, पो. कफलनी थाना दन्या द्वारा अपनी-अपनी फेसबुक आईडी से साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित किये जाने पर थानाध्यक्ष दन्या संतोष तिवारी द्वारा उक्त तीनों युवकों से पोस्टों को हटवाते हुए तीनों के विरूद्व त्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 15,000 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।