संवाददाता : नई दिल्ली
भारत जल्द ही अपना वॉट्सऐप लॉन्च करेगा। इसका निर्माण जोर-शोर से हो रहा है ।यह वॉट्सऐप मौजूदा अमेरिकी वॉट्सऐप की तुलना में काफी तेज और सुरक्षित रहेगा । सोशल मीडिया पर भारतीय वॉट्सऐप एक नयी क्रांति का आगाज करेगा। देश के संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ऐलान किया है कि सरकार इंडियन वॉट्सऐप बनाने पर भी काम रही है । संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि भारत में नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (CDOT) द्वारा इंडियन वॉट्सऐप बनाने पर भी काम चल रहा है ।
पत्रकारों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जूम ऐप का विकल्प भी भारत खोज रहा है । उनके मुताबिक सरकार इंडियन आईटी प्रोडेक्ट बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी कर रही है । इसके लिए छोटी बड़ी 3 हजार कंपनियों के आवेदन भी आये है । दरसल भारत समेत ज्यादातर एशियाई देश अमेरिकी व्हॉट्सएप पर निर्भर है । हालांकि अब मैसेंजर समेत दूसरे विकल्प भी आ गए है । लेकिन भारतीय भारतीय बाजार में व्हॉट्सएप का कोई तोड़ नहीं है ।
वर्ष 2009 से संचालित व्हॉट्सएप के विश्व में करोड़ों यूजर्स है । जापान ,चीन ,रूस ,इटली और फ़्रांस समेत कई अन्य देशों में स्वदेशी व्हॉट्सएप प्रचलन में है । लेकिन भारत में इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया । बताया जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी के मेड इन इंडिया अभियान के तहत भारतीय व्हॉट्सएप के निर्माण पर जोर दिया गया है । माना जा रहा है कि इसी वर्ष इसकी लॉन्चिंग हो जाएगी ।