रविवार, 31 मई 2020

भारत में पत्रकारिता अपने प्रारम्भ से ही लोकहित की कसौटी पर खरी उतरती रही : दुष्यंत चौटाला

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर  प्रदेश के लोगों विशेष पर मीडिया से जुड़े लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत में पत्रकारिता अपने प्रारम्भ से ही लोकहित की कसौटी पर खरी उतरती रही है।


हिन्दी पत्रकारिता के दिवस पर आज यहां जारी एक संदेश में उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि  वर्तमान समय में पत्रकारिता का क्षेत्र व्यापक हो गया है। उन्होंने कहा आज सूचना प्रौद्योगिकी के युग में भी पत्रकारिता जन-जन तक सूचनात्मक, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजनात्मक संदेश पहुँचाने का एक माध्यम है। लोगों का आज भी मीडिया पर विश्वास बना हुआ है।



उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मीडियाकर्मियों ने अपनी जान-जोखिम में डालकर लोगों तक पल-पल की खबर पहुंचाने का कार्य किया है।


राष्ट्रीय भाषा होने के कारण भारत के अधिकांश राज्यों में आज भी हिन्दी पत्रकारिता पर लोगों का विश्वास बना हुआ है। उन्होंने कहा कि फिर भी संवाददाता को तथ्यों की पुष्टि करने उपरांत ही अपना समाचार प्रकाशित करना चाहिए।