बुधवार, 27 मई 2020

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को मंत्रालय में कक्ष आवंटित...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश 


       सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को पूर्व आवंटित कक्षों में संशोधन करते हुए अधिकारियों को नवीन कक्ष आवंटित किये हैं ।


विनोद कुमार अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को पूर्व आवंटित कक्ष बी-427 VB-2 से नवीन कक्ष क्र .B-313 VB-2 तृतीय तल आवंटित किया गया है ।



इसी प्रकार मनोल गोविल प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर विभाग को कक्ष क्र. C-307 VB 2 थर्ड फ्लोर से कक्ष क्र.209-10 द्वितीय तल VB-1।


बी.एम.शर्मा विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री को कक्ष क्रं. 507 VB-1 पंचम तल, सुदाम खाड़े सचिव जनसम्पर्क को कक्ष क्रं. 508 पंचम तल VB-1 तथा पंकज राग प्रमुख सचिव संसदीय कार्य विभाग को कक्ष क्रं-227 द्वितीय तल VB-1 आवंटित किया गया है ।