बुधवार, 20 मई 2020

डीवी सदानंद गौड़ा ने उर्वरक क्षेत्र के हितधारकों के साथ बातचीत की...

संवाददाता : नई दिल्ली


      केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने विभिन्न राज्यों के सरकारी अधिकारियों, उर्वरक विभाग के अधिकारियों, प्रगतिशील किसानों और अन्य हितधारकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।


बैठक में मंत्री गौड़ा को उर्वरक क्षेत्र में संभावित सुधार उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।



गौड़ा ने कहा कि सुधार एक निरंतर प्रक्रिया है और देश में किसानों को किफायती दर पर खाद उपलब्ध कराने के लिए अधिक दक्षता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को निःसंकोच अपने सुझावों के साथ आना चाहिए ताकि सरकार द्वारा अंतिम नीतिगत निर्णय लेते समय इन सुझावों को शामिल किया जा सके।


इस बैठक में उर्वरक विभाग के सचिव, उर्वरक विभाग के अपर सचिव, केरल सरकार और उड़ीसा सरकार के अधिकारयों तथा उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।