प्रदीप महाजन @ नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस कर्मी कोरोना महामारी में अपनी ड्यूटी ततपरता और निष्ठा से निभा रहे हैं। जिसके चलते उनको कोरोना संक्रमण हो रहा है,कल और आज दो पुलिस अधिकारियों की इस महामारी से मौत हो गई है
कल ASI शेषमणि पांडेय की मौत कोरोना से हुई ASI शेषमणि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात थे उन्हें फिंगरप्रिंट का एक्सपर्ट माना जाता था। आज ASI विक्रम यादव की कोरोना बीमारी से मौत हो गई है।
ASI विक्रम यादव सुल्तानपुरी थाने में तैनात थे। इससे पहले सिपाही अमित राणा की मौत इस बीमारी से हुई थी। गौरतलब है कि कोरोना से अभी तक दिल्ली पुलिस के करीब 500 पुलिस कर्मी,आधा दर्जन से अधिक एसएचओ और 2 डीसीपी संक्रमित हो चुके हैं।
दिल्ली पुलिस महासंघ के अध्यक्ष रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण शर्मा ने दिल्ली पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पुलिस स्टाफ से अपील करी कि ड्यूटी के दौरान अपना ध्यान रखे।