गुरुवार, 7 मई 2020

एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅन्स फंड में अंशदान...

संवाददाता : शिमला हिमाचल


      जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने यहां धर्मपुर भाजपा मंडल की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅन्स फंड के लिए 31,02,100 रुपये के चैक भेंट किए।


हिमाचल प्रदेश मिल्कफैड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने भी विभिन्न दुग्ध सहकारी समितियों की ओर से इस फंड में मुख्यमंत्री को 18,70,883 रुपये के चैक प्रदान किए। इनमें से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट धगवार कांगड़ा ने 98,600 रुपये, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट चक्कर मंडी ने 5,91,602 रुपये, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट दत्त नगर, रामपुर ने 8,23,729 रुपये, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट नालागढ़ और नाहन ने 1,20,301 रुपये का अंशदान शामिल है।



निहाल चंद शर्मा ने अपने मानदेय से 35,000 रुपये, हिमाचल प्रदेश मिल्क फैड के कर्मचारियों ने अपने एक दिन के वेतन के रूप में 89,651 रुपये, शंभू सैनी ने 51,000 रुपये और महिला मंडल कैहड़ राजगढ़, मंडी ने इस फंड के लिए 61,000 रुपये का अशंदान किया है।


इस अवसर पर मिल्कफैड के प्रबन्ध निदेशक भूपेंद्र अत्री भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।