शुक्रवार, 15 मई 2020

गढ़वाल भातृ मंडल दिलशाद गार्डन ने इस लॉक डाउन मे अपनी सहभागिता निभाते हुए राशन वितरित किया...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों के सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कारोना महामारी जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इस महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन की घोषणा की, वर्तमान समय में इसका तीसरा चरण चल रहा है।


इस लॉक डाउन के चलते एक संस्था गढ़वाल भातृ मंडल दिलशाद गार्डन ने प्रधानमंत्री के आवाहन पर लोगों को 07 अप्रैल 20 से लगातार अभी तक रोज लोगो को राशन पहुंचा रहा है। 



आपको बता दें गढ़वाल भातृ मंडल दिलशाद गार्डन जो जन कल्याण और धर्मार्थ उद्देश्य के लिए कार्य करती है,संस्था 1983 से अपनी सेवाएं दे रहा है, जिसका मुख्यालय दिलशाद गार्डन दिल्ली में स्थित  है। 


गढ़वाल भातृ मंडल दिलशाद गार्डन के अध्यक्ष राजन भट्ट ने हमारे संवाददाताओं को बताया की प्राणी मात्र की सेवा के उद्देश्य को लेकर एवं कोई भी व्यक्ति भूखा ना रह जाये ,हम लोग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं, मन में अगर कुछ करने की चाह हो तो रास्ते खुद-ब-खुद बन जाते है, जज्बे और जज़्बातो को रोक पाना मुश्किल होता है


आज मंडल के कुछ सदस्यों ने दिलशाद गार्डन J&k पॉकेट के समीप सरकारी स्कूल के साथ लगे हुए मंदिर मैं कुछ जरूरतमंद परिवारों को मंडल की तरफ से मुफ्त में राशन वितरित किया।


आप सभी को एक बात से अवगत करा दें ,सेवा भारती,दिलशाद गार्डन गरीब व असहाय लोगों के दो वक्त कि खाने की व्यवस्था हेतु किचन चला रही है। इसके माध्यम से भूखे व जरूरतमंदों लोगो को निशुल्क भोजन परोसा जा रहा है ।सेवा भारती ने इसी सन्दर्भ में हमसे संपर्क किया तो गढ़वाल भातृ मंडल ने सामाजिक संस्था होने के मध्य नजर उनके इस कार्य में सहभागिता निभाते हुए 75 किलो चावल की व्यवस्था की,ताकि वह अपना यह कार्य करते हुए आपदा की इस घड़ी में असहाय वा गरीब लोगो की भोजन की व्यवस्था करते रहे।    



राशन बांटते वक्त संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ,सोशल डिस्टन्सिंग का भी पूरा ध्यान रख रहे है। 


इस दौरान मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, प्रेम चंद्र डिमरी,भरत लखेडा,राहुल काला,मनोज नेगी,विनोद सिंह रावत, भूषण बहुगुणा, विरेंद्र रावत, राहुल सजवान ,प्रोफेसर सुरेश कुमार बंदूनी, उमेश बेलवाल, प्रकाश गहतोड़ी,मनवर सिंह रावत,डॉ मोहन कंडवाल ,शशि लखेडा और उनकी सहयोगी संस्था श्री बद्रीनाथ मंदिर समिति एवं महिला कीर्तन मंडली दिलशाद गार्डन  ने सहयोग किया,राजन भट्ट ने अपनी टीम का बहुत धन्यवाद किया और कहा कि इन सब के सहयोग के बिना यह कार्य संपन्न नहीं हो पाता।


संस्था के अध्यक्ष राजन भट्ट ने हमारे संवाददाताओं को बताया की अगर आपकी जानकारी में कोई भी जरूरतमंद परिवार हो जिसको लॉक डाउन के इस कठिन समय में खाने या राशन की कोई भी दिक्कत पेश आज रही हो तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। तांकि गढ़वाल भातृ मंडल द्वारा वितरित की जाने वाली GBM राशन किट को उन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सके व कोई भी परिवार बिना भोजन के ना रह पाए। 



मंडल द्वारा वितरित किए जाने वाली इस किट के अंतर्गत -आटा - 5 kg, चावल - 2kg, चीनी - 1kg, मिक्स दाल-1kg, चना - 1kg, तेल - 1/2 kg, चायपती-100 gm, धनिया पाउडर - 100 gm,मिर्च - 100 gm, हल्दी - 100gm, 1 पैकेट नमक, लाइफ बॉय साबुन - 1, रिन साबुन - 1, बिल्कुल मुफ्त वितरित किया जाएगा।


अत: आप भी इस मुश्किल घड़ी में किसी जरूरतमंद को सहायता पहुंचाने/ सहयोग देने हेतु  9560704855/95607222470/9868222470/98182399902 पर संपर्क  कर सकते है !    


उन्होंने कहा सहयोग के लिये आप हमें संपर्क कर सकते हैं तथा हमारे पास विभिन्न प्रकार के माध्यम है जिससे आप घर बैठे मंडल आपदा कोष में अपनी धनराशि IMPS/ NEFT  द्वारा जमा कर सकते हैं जिसका विवरण निम्न प्रकार से है:-
NAME -GADHWAL BRATRA MANDAL
A/C NO-10172504371
IFSC CODE-SBIN0009370
NAME OF BANK-STATE *BANK OF INDIA
BRANCH- DILSHAD GARDEN, DELHI
तथा आप पेटीएम के माध्यम से भी जमा करा सकते हैं, पेटीएम का नंबर इस प्रकार है-7669340995