बुधवार, 27 मई 2020

गरीब की जान बचाने के लिए जेल भी जाना पड़े तो हम तैयार हैं : जितेन्द्र सनातनी

संवाददाता : लख़नऊ उत्तरप्रदेश 


      हर तरफ से ठगा जा रहा है गरीब  कुछ तो राहत दे सरकार बस इतना ही तो मांग रहे हैं जिसपर हमारा हक है उतना तो दे ही सकते हैं गरीव को हर जगह आप फ्री में बहुत कुछ दे रहे हैं तो यह क्यं नही दे सकते, फ्री रक्त की मांग हमारी निरंतर जारी रहेगी हम अपनी आखिरी सांस तक इस मांग के लिए लड़ते रहेंगे, सरकार हर तरफ सब्सडी दे रही है।


यंहा तक कि अनाज भी मात्र 2 रुपया किलो गरीवों को दे रही है तो क्या रक्त का चार्ज फ्री नही कर सकती, हर तरीके से यह हमारी जायज मांग है हमारा एनजीओ इस मांग के लिए जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेगा, मेरा अनुरोध है सभी सामाजिक संगठन व रक्तसेवकों से की वो इस मांग के साथ आएं और निचले तबके को जरूरत पड़ने पर रक्त फ्री करवाने में हमारा सहयोग करें, न जाने कितनी जाने जाती हैं हर रोज हर महीने हर साल वो भी बस रक्त का समय पर नही मिलने पर, क्या कुछ पैसे इंसान की जान से ज्यादा हो गए, क्या हमारी आत्मा मर चुकी है जो कि पहले से ही बर्बाद हुए इंसान से भी रक्त के नाम पर फीस ली जाती है, हम सबकी यह जिम्मेदारी होनी चाहिए।



कोई गरीव इस समस्या से अपनी जान न गवाए में सभी से आवाहन करना चाहता हूं कि सभी इस मांग पर साथ आएं और प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार के सम्मुख यह मांग रखी जाए, युवा सोशल वेलफेयर सोसायटी हर तरीके से इस मुद्दे को उठाएगा अगर किसी गरीव की जिंदगी बचाने के लिए जेल भी जाना पड़े तो तैयार हैं हम, हम अपना खून ब्लड बैंक में दान करते हैं बिना किसी सवाल के बस यही सोचकर कि इससे किसी की जान बचेगी पर होता क्या है।


उस ब्लड के बदले किसी मजदूर गरीव से उसका पहले चार्ज लिया जाता है फिर उसको रक्त दिया जाता है, हमारी मांग बस इतनी सी है कि जो ब्लूड बैंक में फीस जाती है बस वो न ली जाए, आप रक्त के बदले रक्त जरूर लें पर फीस न लें, आप सब भी निर्णय करें कि क्या हमारी मांग गलत है, क्या किसी की जिंदगी बचाना गलत है, अगर यह सही है जायज है तो हमारा साथ दें ।