मंगलवार, 19 मई 2020

"हम सबको घर पर ही रहना है,बाहर तो कोरोना है " कवि और निर्देशक एवं सिनेमोटोग्राफर ऋषि देव शर्मा की कलम से...

 कवि और निर्देशक एवं सिनेमोटोग्राफर ऋषि देव शर्मा की कलम से :-


"हम सबको घर पर ही रहना है,बाहर तो कोरोना है " 


हम सबको घर पर ही रहना है, बाहर तो कोरोना है... 


लॉक डाउन सोशल डिस्टेंस में।   


अब कुछ दिन रहना है,बाहर तो कोरोना है... 


सुरक्षित रहे हम कैसे मोदी योगी का यह कहना है। 


हम सबको घर ही रहना है,बाहर तो कोरोना है ...


आज गली शहर गांव सब हो गए सुनसान हैं। 


देश की सरहद पर बैठा अब भी वह जवान है। 


घर में रहकर ही हर नागरिक देश को दे रहा योगदान है। 


हम सब को घर ही रहना है,बाहर तो कोरोना है...


दुनिया का अब एक ही दुश्मन सबको किया हैरान हैं। 


मुश्किल है वक्त बहुत पर इरादे भी चट्टान हैं। 


हम सबको घर ही रहना है,बाहर तो कोरोना है... 


देश की सरहद पर बैठा अब  भी वह जवान हैं। 


ना धर्म कोई ना मजहब उसका भारत ही जिसकी पहचान है। 


हम सबको घर ही रहना है,बाहर तो कोरोना है...