शुक्रवार, 22 मई 2020

जनजातीय कल्याण शोध  संस्थान की ओर से जनजातीय जीवन  दर्शन और प्रकृति पर आधारित पेंटिंग भेंट की...

संवाददाता : रांची झारखंड


      मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को गुरूवार मुख्यमंत्री आवास में  डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध  संस्थान की ओर से जनजातीय जीवन दर्शन और प्रकृति पर आधारित पेंटिंग भेंट की गई l  



ज्ञात हो कि इस साल 10 से 15 फरवरी तक नेतरहाट में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय आदिवासी एवं लोक चित्रकला शिविर  में झारखंड समेत पूरे देश के जनजातीय कलाकार जुटे थे l इस मौके पर कलाकारों ने  आदिवासी समाज और उनकी कला संस्कृति , परंपरा, रहन- सहन और खान पान आदि  पर एक से बढ़कर एक पेंटिंग्स बनाई थी l


इन्हीं पेंटिंग्स में से मध्य प्रदेश की गोण्ड जनजाति के कलाकारों द्वारा बनाई गई खूबसूरत पेंटिंग मुख्यमंत्री को सप्रेम भेंट की गई l इस मौके पर जनजातीय कल्याण शोध संस्थान के निदेशक डॉ रणेन्द्र कुमार और अन्य मौजूद थे  l