बुधवार, 27 मई 2020

जयपुर,अलवर,गंगानगर,हनुमानगढ़,सीकर एवं नागौर से कुल 8 बस रवाना 122 मोक्ष कलश और 239 यात्री हरिद्वार भिजवाए गए...

संवाददाता  : जयपुर राजस्थान


      मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस सेवा दूसरे दिन मंगलवार को जयपुर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर एवं नागौर से हरिद्वार के लिए रवाना की गई। मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल निशुल्क बस मंगलवार को राजस्थान के जयपुर से 3 व अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, नागौर से एक-एक बस हरिद्वार के लिए भिजवाई गई हैं।

 

राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस सेवा जयपुर से 91, अलवर से 30, गंगानगर से 39, हनुमानगढ़ से 29, सीकर से 29 एवं नागौर से 30 यात्री 122 मोक्ष कलश व 239 यात्री हरिद्वार भिजवाए गए हैं। 

 

सोमवार को रोडवेज द्वारा  जयपुर से मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल निःशुल्क बस सेवा की दो बसों को रवाना किया गया था । इन पहली दो बसों में हरिद्वार के लिए 39 यात्रियों को भिजवाया गया। 

 


 

क्या है मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा

 

लॉकडाउन के कारण कई लोग अपने परिजनों की अस्थियां गंगा में विसर्जित नहीं कर पाए। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ऎसे लोगों के लिए मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बसें चला रहा है। इस बस में मोक्ष कलश के साथ दो लोगों को निशुल्क यात्रा करने की छूट है। मोक्ष कलश स्पेशल बसें प्रदेश के अलग-अलग शहरों से हरिद्वार के लिए संचालित की जा रही हैं।

 

राजस्थान रोडवेज द्वारा मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा के लिए पंजीयन  जारी हैं। इसके लिए सबंधित यात्री को निगम की वेबसाइट पर जाकर “मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन“ लिंक पर क्लिक कर दिशा निर्देशानुसार पंजीयन फॉर्म को भरकर अपने मोबाइल नम्बर को आधार / जनआधार के ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करना है। ओटीपी सत्यापित होने के पश्चात आपको पंजीयन क्रमांक प्राप्त हो जायेगा। जिसका प्रिंट आउट अथवा मोबाइल स्क्रीन शॉट आपको यात्रा के समय साथ रखना है।

 

यह यात्रा केवल एक और अधिकतम दो व्यक्तियों के लिए  निशुल्क उपलब्ध होगी। यात्री को पंजीयन के समय आधार/जन-आधार एवं मृत्यु प्रमाण पत्र/स्लिप साथ रखनी होगी। यात्रा के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करना होगा। यात्रा के लिए राजस्थान रोडवेज के कण्ट्रोल रूम द्वारा आपको यात्रा का दिनांक, समय तथा प्रस्थान स्थल की जानकारी दूरभाष के माध्यम से आपके मोबाइल पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।