संवाददाता : नई दिल्ली
अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग को उत्कर्ष्ठ कार्य के लिए किया कोरोना वार्रियर से सम्मानित। प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने बताया कि उन्हे ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा कोरोना वारियर के सम्मान से नवाजा गया है।
लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने पर उन्हें ये सम्मान दिया गया है।प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वरिष्ठ पत्रकार विकास गर्ग लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तत्पर रहे। इस दौरान वे सभी ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं जो पूरब और बिहार के रहने वाले हैं।
उनके द्वारा महज़ लॉकडाउन ही नहीं बल्कि समय-समय पर जरूरतमन्दों की मदद की जाती रही है। संकट की इस घड़ी में उन्होंने कई गरीब लोगों को अपने खर्च पर राशन वितरित किया व कईं लोगों के खाने का इंतज़ाम करवाया। यही नहीं कई मकान मालिकों से वार्ता कर उनके किराएदारों का किराया भी माफ करवाया।
समाज में एक जनसेवी और वरिष्ठ पत्रकार के तौर पर पहचान रखने वाले विकास गर्ग मुसीबत के समय में अपना पत्रकारिता का कर्तव्य निभाते हुए सही जानकारी एवँ सरकार की योजनाओं की खबरें आमजन तक पहुँचाते रहे हैं। साथ ही आमजनों की समस्याओं को उठाकर शासन एवँ प्रशासन तक पहुँचाने के कार्यों को वे बखूबी अंजाम देते आ रहे हैं।
उनकी इन्ही तमाम खूबियों की वजह से ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से उन्हें आज कोरोना वॉरियर के तौर पर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान प्रदान किये जाने पर उन्होंने ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इमरान अहमद एवँ उनकी पूरी टीम का हार्दिक आभार प्रकट किया है।