शुक्रवार, 29 मई 2020

कोरोना वायरस कोविड-19 के तहत सजगता व तत्परता से कार्य करना होगा : जिलाधिकारी नितिन सिंह

संवाददाता : अल्मोड़ा उत्तराखंड 


      जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कोरोना वायरस कोविड-19 के तहत किये जा रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त उपजिलाधिकारियों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ की। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी उनके उपजिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करना सुनिश्चित करेंगे जिससे किसी प्रकार की प्रशासनिक परेशानी न हो।


उन्होंने निर्देश दिये कि संस्थागत एवं होम क्वारेन्टीन किये गये लोगों की मेडिकल जाॅच अवश्य रूप से हो इसके लिये आशा, एएनएम को माॅनीटरिंग के लिये निर्देशित किया की जाय। सामुदायिक चिकित्सालयों में उपकरण आदि की कमी हेतु उपजिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुये उनका क्रय कर लिया जाय।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि  जनपद में लगातार प्रवासियों व अन्य लोगो का आना जारी है  जिस कारण अधिक सजगता व तत्परता से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान उपजिलाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है।



जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगो को होम/संस्थागत कोरन्टाईन किये जाने के साथ ही उनके स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण व जानकारी प्राप्त की जानी है। उन्होंने कहा कि कन्टेंन्मेट जोन व रेड जोन, हाई रिस्क कान्टेक्ट व लक्षण आधारित लोगों की आवश्यक रूप से टेस्टिंग की जानी इसका विशेष ध्यान रखा जाय।जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण व सैंपलिंग की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में क्षमता विकास के लिए जो भी जरूरी उपकरण आवश्यक हो उसके लिए अवगत कराया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई विषयों पर आ रही समस्योओं की जानकारी ली।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि बीआरटी व सीआरटी के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगोें की डाटा फिडिंग की जानी है इस कार्य मे भी विशेष रूचि ली जाय। बैठक में उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका,  मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, डा. दीपांकर डेनियल, डा. अनिल ढिंगरा, पीएमएस बेस एच.सी गड़कोटी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी के अलावा प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।