सोमवार, 25 मई 2020

लोरमी में कोरोना को हराना है देश को जिताना है ,संदेश के साथ ईद मुबारक...

संदीप सिंह ठाकुर @ मुंगेली छत्तीसगढ़


       कोरोना काल मे भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर आज सामाजिक सौहार्द एवं समरसता का संदेश देते हुए मुक्तिधाम स्वच्छता टीम लोरमी के द्वारा ईद पर्व के अवसर पर मुस्लिम भाइयों को बधाई प्रेषित करते हुए सद्भावना संदेश दिया गया। इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई गईं।



आपको बता दें कि लोरमी में सामाजिक समरसता एवं सौहार्द का अनूठा दृश्य हर वर्ष देखने को मिलता है, इस वर्ष कोरोना काल के दौरान मुस्लिम भाइयों को मुक्तिधाम स्वच्छता टीम लोरमी के द्वारा बधाई प्रेषित करते हुए  जागरूकता संदेश भी दिया गया। मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के संयोजक सदस्य शरद डड़सेना  एवं पवन अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में सामाजिक सौहार्द एवं समरसता का संदेश देते हुए मुस्लिम भाइयों को आज उनके निवास स्थल पर जाकर बधाई प्रेषित किया गया।



देशहित में अनेकता में एकता का संदेश एवं कोरोना जैसे संक्रमण को हराने के लिए सभी का एकसाथ रहकर सामना करना जरूरी है। टीम के द्वारा भाईचारे का अनूठा संदेश प्रदान किया गया। इस अवसर पर  समीम खान मोइनुद्दीन खान ,शाहनवाज खान, साजिद खान,भूतपूर्व सैनिक गौस खान, सिकंदर खान सहित अन्य मुस्लिम भाइयों को मिठाई के साथ बधाई प्रेषित किया गया।


सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हुए भूतपूर्व सैनिक गौस खान के द्वारा मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के समस्त सदस्यों को सेवई का पैकेट भी प्रदान किया गया, तो वहीं साजिद खान के द्वारा भी सभी सदस्यों का मुंह मीठा कराया गया। शासन के नियमों का पालन करते हुए लोरमी क्षेत्र में ईद पर्व घर पर रहकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं इस दौरान मुक्तिधाम स्वच्छता टीम लोरमी के द्वारा संदेश देते हुए कोरोना को हराना है, देश को जिताना है का तख्तियां हांथो में रखा गया था। 



इस अवसर पर मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के पवन अग्रवाल, शैलेंद्र जायसवाल, नर्मदा कश्यप,सोहन डड़सेना, अनुज खत्री, आशीष जायसवाल, दिलीप जायसवाल, अभिजीत सिंह, परमेश वैष्णव , जितेंद्र पाठक सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।