आशुतोष ममगाई @ देहरादून उत्तराखंड
मंगलवार भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री /प्रधानमंत्री राहत कोष के प्रभारी लच्छू गुप्ता द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण सभी मंदिर बंद होने के कारण मंदिरों में दान दक्षिणा से चलने वाले ब्राह्मण समाज की आर्थिक सहायता हेतु उन्हें शहर के प्रथम नागरिक सुनील उनियाल गामा , भाजपा महानगर अध्य्क्ष सीता राम भट्ट धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के कर कमलों द्वारा राशन ओर दक्षिणा दी गयी ।
जिसमे वहां उपस्थित सभी पंडितों ने उनके परिवार की सुख समृद्वि की कामना की । इसी क्रम में मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मति मधु जैन ने लछु गुप्ता जी गोपाल पूरी पार्षद आलोक कुमार को कोरोना वारियर के सम्मान से वहां उपस्तिथ सभी गणमान्य व्यक्तियों से कराया और कहा कि आप सभी को सम्मानित करते हुए मानवाधिकार गर्व महसूस कर रहा है।
वहां उपस्तिथ सभी गणमान्य व्यक्तियों ने कहा आप सब ओर आपकी टीम बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है और वह बधाई की पात्र है हम उम्मीद करते है कि आप इसी तरह भविष्य में भी बढ़ चढ़ कर कार्य करेंगे । इस अवसर पर मानवाधिकार संगठन के चैयरमेन सचिन जैन महामंत्री रतन सिंह चौहान जी मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी सोनू सिंह सरदार भानु प्रकाश पंचोली पंडित पवन आदि लोगो की गरिमामयी उपस्तिथि रही ।