संवाददाता : शिमला हिमाचल
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा खाद्य एवं आवश्यक राहत सामग्री से भरे तीन ट्रकों को यहां झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसे इन्टरनेशनल एसोसिएशन फाॅर ह्यूमन वैल्यूज द्वारा जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए आर्ट आॅफ लिविंग और इसके संस्थापक श्री रवि शंकर का इस योगदान के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सामग्री से जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इनमें से दो ट्रकों को मंडी जिला और एक ट्रक को शिमला जिला के लिए रवाना किया गया है।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, कृषि मंत्री डाॅ. राम लाल मारकण्डा, परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, आर्ट आॅफ लिविंग के प्रतिनिधि अनूप वेद, अभय शर्मा, सीमा शर्मा, गरिश, गोपाल कृष्ण, सुरेन्द्र काल्टा,अमित और ज्योति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।