बुधवार, 20 मई 2020

मुंगेली कलेक्टर ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण, लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए...

संदीप सिंह ठाकुर @ मुंगेली छत्तीसगढ़


      मुंगेली कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के द्वारा मंगलवार लोरमी क्षेत्र के दर्जनभर क्वॉरेंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया। वहीं उन्होंने 50 बिस्तर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर पीपीई कीट का गुणवत्ता भी देखा।


इस मौके पर मुंगेली एसपी डी श्रवण भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद सुविधाओं के बारे में बीएमओ दाऊ से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा प्रयुक्त होने वाले पीपीई कीट का मुआयना भी किया।



साथ ही कलेक्टर एवं एसपी ने सारधा स्थित आईटीआई के क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लेते हुए श्रमिकों का हालचाल जाना. वहीं सेंटर में तैनात कर्मचारियों को सुरक्षा के साथ एहतियात बरतने की सलाह दी गई।


इस दौरान लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत, सीईओ प्रीति पवार, तहसीलदार, एसडीओपी कादिर खान, टीआई नेल्शन कुजुर, मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के सदस्य शरद डड़सेना सहित अन्य मौजूद रहे।