मंगलवार, 5 मई 2020

नदौन विधान सभा क्षेत्र के लोगों ने स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड में अंशदान किया...

संवाददाता : शिमला हिमाचल


      हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने हमीरपुर जिला के नदौन विधान सभा क्षेत्र के लोगों की ओर से एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड के लिए 9,15,347 रुपये के चैक आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किए।

 


 

मुख्यमंत्री ने इस उदार कार्य के लिए नदौन विधान सभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है।