शुक्रवार, 1 मई 2020

प्रयत्न इंडिया आर्ट फाउंडेशन द्वारा लॉक डाउन के दौरान 28 मार्च से प्रतिदिन लगभग 1200 लोगों को खाना खिला रही है...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      सम्पूर्ण दिल्ली आज बंद है,दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों के सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कारोना महामारी जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इस महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन की घोषणा की, वर्तमान समय में इसका दूसरा चरण चल रहा है।



इस लॉक डाउन के चलते एक संस्था प्रयत्न इंडिया आर्ट फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री के आवाहन पर लोगों को 28 मार्च 2020 से लगातार अभी तक रोज खाना जिसमे लंच एवं डिनर ,साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (SDMC) प्राइमरी स्कूल नेब सराय पहुंचा रहा है। 


यह संस्था केवल खाना ही नहीं बल्कि सैनिटाइजर और मास्क भी साथ में फ्री दे रही है। 


आपको बता दें प्रयत्न इंडिया आर्ट फाउंडेशन,जो जन कल्याण और धर्मार्थ उद्देश्य के लिए कार्य करती है,संस्था का 2013 में पंजीकरण हुआ, जिसका मुख्यालय सुभाष नगर दिल्ली में है। 



नेब सराय पर प्रतिदिन लगभग 1200 जरूरत मंदों को सस्था के लोगों के माध्यम से मुफ्त भोजन मुहैया कराया जा रहा है। भोजन बांटते वक्त संस्था के कार्यकर्ता ,इस स्कूल मैं सोशल डिस्टन्सिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।


संस्था के निदेशक राजीव बजाज व नितिन कुमार ने हमारे संवाददाताओं को बताया की प्राणी मात्र की सेवा के उद्देश्य को लेकर एवं कोई भी व्यक्ति भूखा ना रह जाये ,हम लोग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं ,जिसके साथ ही प्रशासन और पुलिस उनको अपना पूरा सहयोग दे रही है। संस्था के निदेशकों ने अंकिता मिश्रा SDM साकेत और सोनालिका जिवानी SDM मेहरौली साउथ दिल्ली का भी बहुत धन्यवाद किया, कि उनके सहयोग के बिना यह कार्य संपन्न नहीं हो पाता। 



संस्था के प्रयास से ना केवल जरूरतमंदों को भोजन खिलाया जा रहा है। बल्कि लॉक डाउन की अनुपालना भी हो रही है जोकि कोरोना से लड़ने में कारगर साबित हो रहा है। 


इस मुहीम मे प्रयत्न इंडिया आर्ट फाउंडेशन के निदेशक राजीव बजाज व नितिन कुमार के साथ अन्य सदस्य दीपक पसरीचा,विकी पसरीचा,विपिन रलन ,ज्योति ,प्रियंका, सोनल ,दीपा ,सोनल अरोरा ,शालिनी ,प्रेरणा ,काजल व जतिन बजाज ने अपना पूरा पूरा सहयोग दे रहे है।