प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली
स्पेशल सेल में तैनात हवलदार ने अपनी हवलदार पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी,आरोपी फरार। 24 घण्टो के अंदर दिल्ली पुलिस के कर्मियों ने अपने विभाग से मिली सर्विस पिस्टल से फायरिंग करके महकमे में हड़कंप मच दिया है। कल नार्थ ईस्ट के मीत नगर में पड़ोसी से झगड़े के दौरान सिपाही ने अपनी सर्विस पिस्टल से कई राउंड फायर किये थे जिसमे सिपाही सहित 5 लोग गिरफ्तार कर लिए थे।
अब दूसरी वारदात दक्षिणी जिले के लोधी रोड थानान्तर्गत हुई जिसमें मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल में तैनात हवलदार मनोज ने अपनी सर्विस पिस्टल से अपनी पुलिसकर्मी पत्नी की हत्या कर दी। उसकी लाश एक कार में मिली,जानकारी के अनुसार मृतका का नाम रेणु है और वह भी उत्तरी पश्चिमी जिले में में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थी।
सूत्रों के अनुसार दोनो का झगड़ा हुआ,झगड़े में इतनी बात बढ़ गई कि पति ने अपनी सर्विस पिस्टल से अपनी पत्नी को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी।आलाधिकारी मोके पर पहुचे। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।