गुरुवार, 7 मई 2020

उत्तराखंड में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का सख्ती से पालन करना होगा : मुख्य सचिव

संदीप शर्मादेहरादून उत्तराखंड 


      राज्य में लॉकडाउन में बड़ी छूट मिलते ही बाजारों में उमड़ रही भीड़ को सरकार ने सख्ती से लिया है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन न हुआ, तो इस छूट को खत्म करने का सख्त फैसला लिया जा सकता है।



उन्होंने कहा कि जनता ने लॉकडाउन वन और टू में बड़ी जिम्मेदारी का परिचय दिया है। आम जनता के इसी सहयोग से स्वास्थ्य, पुलिस कर्मी बेहतर काम कर पाए। राज्य कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में भी सफल रहा। अब लॉकडाउन थ्री के पहले दिन जिस तरह की भीड़ बाजार, शराब की दुकानों पर उमड़ आई। उस स्थिति से बचना होगा।


सभी को गंभीरता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का सख्ती से पालन करना होगा। ऐसा न होने पर सरकार को मजबूरन सख्त फैसला लेना पड़ेगा। ऐसे में सरकार दोबारा से लॉकडाउन में दी गई इस छूट में संशोधन को मजबूर होगी। उन्होंने जनता से नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।