शुक्रवार, 15 मई 2020

उत्तराखंड युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान,78 यूनिट रक्तदान किया युवाओं ने...

प्रजा दत्त डबराल @ देहरादून उत्तराखंड 


      भारतीय  जनता पार्टी युवा मोर्चा के  प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशुतोष  ममगाईं के नेतृत्व में  महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल में  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें की युवाओं द्वारा 78 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया गया।


तय समय पर सभी युवा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बड़ी संख्या में रक्तदान करने हेतु शिमला बायपास स्थित साईं गेस्ट हाउस में एकत्रित हुए। जहां पर युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया। पुलिसकर्मियों ने भी लिया बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया। 



इस दौरान भाजपा के संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक विनोद चमोली ,चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, युवा मोर्चा के  प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशुतोष ममगाईं द्वारा सभी रक्तदाताओं पर पुष्प वर्षा की गई एवं साथ ही साथ सभी को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। 


इस दौरान महामंत्री संगठन भाजपा अजय कुमार जी ने कहा कि महामारी के समय देश में भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर व्यापक रूप से जनसेवा करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं . इस हिस्सेदारी में युवा मोर्चा जनसेवा में अपना कार्य बहुत ही तन्मयता के साथ सफलतापूर्वक कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्त्ता आपातकाल में   सदेव जनता की सेवा हेतु तत्परता से उपस्थित रहती हें .    



इस दौरान  भाजपा युवा मोर्चा के  प्रदेश सह मीडिया प्रभारी  आशुतोष ममगाईं ने  कहा कि कोरोना महामारी के चलते देश ही स्थिति असामान्य हो चली है । जिस कारण आम-जनमानस को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है । लोकडाउन के कारण मुख्य रूप से ब्लड डोनेशन को लेकर काफी परेशानियां सामने आई हैं। क्योंकि पूरे देश में लोकडाउन के कारण जनता घर से बाहर बहुत कम निकल पा रही हैं । अनेकों ब्लड बैंको में ब्लड नहीं है । जिस कारण भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पूरे भारतवर्ष में जगह जगह पर रक्तदान किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्रीय पुलिस बल ने भी रक्तदान  मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।साथ ही बीजेपी द्वारा सभी कोरोना वारियर्स का सम्मान भी किया गया ।  


इस दौरान मंडल अध्यक्षा पूनम ममगाईं द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं रक्त दाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया    व् सदेव जनसेवा हेतु जनता की सेवा के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया.  



इस अवसर पर भाजपा के संगठन महामंत्री अजयकुमार, चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ,महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट , विधायक विनोद चमोली, मंडल अध्यक्षा पूनम ममगाईं , युवा मोर्चा के प्रदेश सहमीडिया प्रभारी आशुतोष ममगाईं, युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष श्याम पंत ,गन्ना समिति के चेयरमैन दिनेश चौहान, आईएसबीटी इंचार्ज विवेक भंडारी, दरोगा सुरेश कुमार सिंह, महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान,उमेश आहलूवालिया ,कुलदीप वालिया, अन्नपूर्णा मोदी किचन के सहसंयोजक रोहित कुमार ,अनुराधा वालिया , जगदीश भद्री, अनुज वालिया ,जितेंद्र रावत, ईश्वर नेगी ,जयश्री सजवाण, अरुण थपलियाल, आकाश कुमार, देवेंद्र चौहान घोली, वरुण वालिया,  सुनील नौटियाल, आदित्य त्यागी ,सुरेश थापा ,लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल ,सुनील नौटियाल, अनिल मिश्रा, प्रमोद रोहिल्ला व अनेको पुलिसकर्मी  आदि उपस्थित रहे।