गुरुवार, 28 मई 2020

उत्तरी दिल्ली की डीसीपी समेत करीब 500 पुलिसकर्मी,7 एसएचओ और 2 आईपीएस अब तक कोरोना की चपेट में...

प्रदीप महाजन @ नई दिल्ली 


      अब दिल्ली पुलिस की एक महिला आईपीएस जो उतरी जिले में तैनात हैं वो अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं,जानकारी के अनुसार महिला डीसीपी और साथ कार्यरत स्टाफ को भी होम क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया है। इससे पहले शाहदरा जिले के आईपीएस जो एडिशनल डीसीपी थे वो भी कोरोना संक्रमित हुए थे अब वह ठीक है ।


                                       


इस कोरोना महामारी ने दिल्ली पुलिस के करीब 500 पुलिसकर्मियों, 7 एसएचओ और दो आईपीएस अधिकारी को अपनी चपेट में ले चुका है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस फ्रंट में रहकर दिल्ली का लॉ एंड आर्डर कायम कर रही है, पब्लिक डीलिंग होने के कारण सिपाही से लेकर अधिकारी अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना बीमारी की चपेट में आ रहे हैं, एक सिपाही अमित राणा की तो इस बीमारी से मौत भी हो गई थी।


दिल्ली पुलिस के आयुक्त समय समय पर पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस ड्यूटी में बदलाव और वेलफेयर भी कर रहे हैं जिसका लाभ पुलिस विभाग को मिल भी रहा है लेकिन फिर भी ये बीमारी पुलिस वालों को जकड़ रही है।