रविवार, 21 जून 2020

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने हेतु कोटद्वार, यमकेश्वर और लैंसडौन विधानसभा से गोविंद लड्ढा को संयोजक नियुक्त...

प्रजा दत्त डबराल @ देहरादून उत्तराखंड 


      प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पौड़ी भाजपा के जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु बनाए जिला संयोजक l भाजपा के जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशन के अनुसार प्रत्येक कार्यकर्ता को 21 जून को  प्रदेश नेतृत्व के द्वारा भेजे गए प्रोटोकॉल के अनुसार फेसबुक ऑनलाइन के माध्यम से या अपने अपने घरों पर या किसी स्थान पर इकट्ठा होकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अवश्य मनाना है


यदि कोई सामूहिक रूप में मनाना चाहे तो उस स्थान  पर 20 लोगों से ज्यादा इकट्ठा नहीं होने के लिए कहा गया है ,सभी लोगों का आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होना चाहिए  साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करने के लिए भी कहा गया है ।  



सम्मानित जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने हेतु चौबट्टाखाल, पौड़ी और श्रीनगर विधानसभा के लिए गणेश भट्ट  को और कोटद्वार, यमकेश्वर और लैंसडौन विधानसभा हेतु गोविंद लड्ढा को संयोजक नियुक्त किया गया है । जिससे दोनों संयोजक 3-3 विधानसभाओं के मंडल अध्यक्षों से संपर्क कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सही रूप में संचालित कर सकेंगे।


जिसका समय प्रातः 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक का होगा ।संयोजकों को अपने अपने क्षेत्रों की चाहे वह ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हो या किसी समूह में मना रहे हो उसकी वीडियो और फोटो अवश्य लेने के लिए कहा गया है क्योंकि फोटो और वीडियो को प्रदेश नेतृत्व को आवश्यक भेजा जाना है - गणेश भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी ,पौड़ी गढ़वाल। फोटो -भाजपा  पौडी जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले पूर्वाभ्यास करते हुए।