शनिवार, 27 जून 2020

भूटान ने नहीं रोका था भारत के गांव का पानी, अब आई सफाई...

संवाददाता : नई दिल्ली


       चीन और नेपाल के बाद भूटान से जो टेंशन देने वाली खबर आई थी उसकी हवा निकल गई है। पता चला है कि भूटान पर जो भारतीय गांव का पानी रोकने के आरोप लग रहे थे वे सिर्फ एक गलतफहमी का हिस्सा थे, जिसे अब दूर कर लिया गया है। भूटान ने खुद इस पर सफाई दी, जिसपर असम के अधिकारी ने भी मुहर लगाई।


भूटान ने ये अलग-अलग तस्वीरें जारी की हैं और बताया कि पानी रोका नहीं गया था बल्कि मिट्टी और कंकरों से रुक गया था, जिसे साफ किया गया है।भूटान को लेकर खबरें थीं कि उसने भारत के गांव का पानी रोका है। यह गांव असम में पड़ता है।



लेकिन अब भूटान ने सफाई जारी की है और ऐसी खबरों को गलत बताया। असम के चीफ सेक्रटरी संजय कृष्णा ने भी कहा कि भूटान के पानी रोकने जैसा कुछ नहीं है।


भूटान ने तस्वीरें जारी कर बताया है कि जिस गंदगी की वजह से पानी रुका था उसे साफ कर दिया गया है।