शुक्रवार, 19 जून 2020

चीन को उसकी भाषा में जवाब दे भारत : महेश जोशी

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      कांग्रेस नेता महेश जोशी ने चीनी हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी उंन्होने कहा कि चीन ने जब भी भारत की तरफ कुदृष्टि डाली उसे मुंह की खानी पड़ी है । इतिहास गवाह है कि चीन को उसके घर मे घुस कर मारा है भारत ने ।


उसको करारा जवाब दिया है भारत ने जिससे उसने दोबारा हमला करने की हिम्मत नही की ।चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर पूर्वी लद्दाख की गल्वन घाटी में हमला जिसमे हमारे बीस सैनिक शहीद ही गये थे बहुत है ।उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नही जायेगी इससे पूरे देश की जनता में व सैन्य बलों में बहुत गुस्सा है ।



चीन काफी समय से भारत के ऊपर छदम युद्ध छेड़े हुये है और लगातार हमारे मित्र राष्ट्रों को उकसाता रहा है जिसके फलस्वरूप हमारा पड़ोसी मुल्क नेपाल जिसके साथ हमारा रोटी बेटी का रिश्ता रहा है ।उन्होने कहा कि आज के हालातों को देखते हुये चीन को उसकी भाषा मे जवाब देना चाहिए जिससे कि वो दोबारा ऐसा दुस्साहस करने की हिम्मत न कर पाए और अपने नापाक इरादे में सफल न हो सके ।


उंन्होने कहा कि भारतीय सेना विश्व की सबसे मजबूत सैन्य ताकत है और भारतीय सेना के फौलादी ताकत व हौसले से दुश्मन को करारा मुंह तोड़ जवाब दिया जा सकता है ।आज सम्पूर्ण राष्ट्र भारतीय सेना के साथ खड़ा है । उंन्होने कहा कि सैनिकों की शहादत को नमन करते हुये उन्हें भावभीनी श्रधांजलि दी ।