मंगलवार, 16 जून 2020

चिकित्सा मंत्री ने कोरोना वॉरियर चिकित्सक के परिजनों को दिए 50 लाख की राशि के दस्तावेज...

संवाददाता  : जयपुर राजस्थान


      चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कोरोना ड्यूटी के दौरान मृतक चिकित्सक डॉ. रोहिताश कुमार के परिजनों को 50 लाख रुपए की राशि के दस्तावेज प्रदान किए।

 

डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना वॉरियर रोहिताश का निधन 1 मई को कोविड ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में हो गया था। वे भरतपुर के उच्चौन सीएससी में कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि मुख्यंमत्री ने कोरोना वॉरियर्स के प्रोत्साहन के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि इंसान की जिंदगी का कोई मोल नहीं होता लेकिन प्रोत्साहन राशि से परिजनों को थोड़ा संबल मिल जाता है।

 


 

स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक के पिता सुगढ़ सिंह को ये दस्तावेज सौंपे। गौरतलब है कि कोरोना वॉरियर्स हैल्थ इंश्योरेंस योजना के तहत 50 लाख रुपए की मदद पहली बार दी गई है।

 

इस दौरान निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. केके शर्मा, प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रवीण असवाल, दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ललित महावर, क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल मानावत, सहायक प्रबंधक रवि प्रकाश जैन सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे।