संवाददाता : अल्मोड़ा उत्तराखंड
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा,द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह (22 जून से 28 जून, 2020 तक) की शुरुआत की गयी। ड्रग्स के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस द्वारा पूर्व से ही चलाई गयी पहल आॅपरेशन नया सवेरा के अन्तर्गत एसओजी एवं सभी थानों द्वारा नशे के तस्करों पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाहियाॅ की जा रही हैं।
इसी क्रम में दिनाॅक- 23.06.2020 की रात्रि एसओजी एवं कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम उ.नि. नीरज भाकुनी, का.दिनेश नगरकोटी, का. दीपक खनका (एसओजी), उ.नि. सौरभ भारती, का. सूरज प्रकाश, का. त्रिलोक सिंह (कोतवाली अल्मोड़ा) द्वारा गोपनीय सूचना पर बल्टा तिराहा एनटीडी कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा वाहन संख्या- यूके-06-सी-2798 अल्टो 800 से अभियुक्त ललित सिंह रौतेला पुत्र प्रताप सिंह रौतेला निवासी- धारानौला अल्मोड़ा के कब्जे से 01 किलो 593 ग्राम चरस (कीमत- एक लाख साथ हज़ार रुपये) बरामद किया गया है।
एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि गोपनीय सूचना पर अभियुक्त ललित सिंह रौतेला के कब्जे से चरस बरामद कर गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में मु.अ.सं- 39/2020 धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह काफलीगैर बागेश्वर से चरस खरीदकर अल्मोड़ा बेचने हेतु ला रहा था। जिस व्यक्ति से खरीदकर ला रहा था अल्मोड़ा पुलिस द्वारा उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।