शुक्रवार, 5 जून 2020

गृह मंत्रालय द्वारा बुलाई गई जेसीए बैठक,AGMUT कैडर के आईपीएस अधिकारी दिल्ली पुलिस से ट्रांसफर होंगे...

प्रदीप महाजन @ नई दिल्ली 


      गृह मंत्रालय ने संयुक्त कैडर प्राधिकरण (जेसीए) की बैठक बुलाई है जानकारी के अनुसार होने वाली बैठक की अध्यक्षता देश गृह सचिव करेंगे। इस शीर्ष स्तर मीटिंग में दिल्ली पुलिस के कमिशनर एस एन श्रीवास्तव भी 'विशेष आमंत्रित' के रूप में बैठक में हिस्सा लेंगे।


इस बैठक में AGMUT कैडर यानि अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और यूनियन टेरिटरी के अधिकारियों की ट्रांसफर/पोस्टिंग का निर्णय लिया जाएगा,सूत्रों के अनुसार दिल्ली के सीपी श्रीवास्तव की चली तो दिल्ली पुलिस में कई वर्षो से जमे पुलिस अधिकारियों को बाहर भेजा जाएगा और बाहर से अपनी पसंद के अधिकारियों को लाया जाएगा।



गौरतलब है कि AGMUT कैडर के कई आईपीएस अधिकारी दिल्ली से बाहर जाना ही नही चाहते हैं और बाहर पोस्टिंग गए हुए अपने आकाओं से दिल्ली ट्रांसफर की जुगत लड़ा रहे होते हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार 6 जून को JCA बैठक में दिल्ली की पोस्टिंग के लिए काबिल अधिकारियों को ज्यादा तरजीह दी जाएगी जो दिल्ली में कानून व्यवस्था को काबू करने में माहिर हो।


गौरतलब है कि JCA बैठक में AGMUT कैडर के आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर/पोस्टिंग का निर्णय एक निर्धारित पैनल के द्वारा लिया जाता है।