संजय गिरी @ नई दिल्ली
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं। वह जब भी अपनी कोई तस्वीर शेयर करती हैं तो वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।
हाल ही में जाह्नवी ने अपनी एक क्लोजअप फोटो पोस्ट की, जिसे बहुत पसंद किया गया। इस फोटो का कैप्शन उन्होंने ऐसे दिया था, जिसे लेकर यूजर्स कंफ्यूज हो गए। ऐसे में जाह्नवी से लोगों ने तरह-तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए, जिस पर जाह्नवी ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए।
दरअसल, जान्हवी ने अपनी इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘यहां तुमको देख रही हूं, बच्चा।’ जाह्नवी का पोस्ट यूजर्स को कुछ समझ नहीं आया और लगातार उन्होंने सवाल पूछने शुरू कर दिए। एक यूजर ने पूछा- किससे बच्चे?? क्या आप बच्चा चाहती हो? जान्हवी ने इस सवाल का जवाब दिया है।
उन्होंने रिप्लाई करते हुए कहा हां। हालांकि, जाह्नवी ने यह बात मजाकिया अंदाज में कही है, लेकिन उनके इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई।