बुधवार, 3 जून 2020

जेसिका लाल मर्डर के आरोपी मनु शर्मा को जेल से रिहा...

प्रदीप महाजन @ नई दिल्ली 


     बहुचर्चित जेसिका लाल मर्डर के आरोपी मनु शर्मा को जेल से रिहा किया गया। सीपी डडवाल के लड़के से झगड़ा करने पर एक बार पैरोल भी कैंसिल हुई थी।


दिल्ली में बहुचर्चित सनसनीखेज मॉडल जेसिका लाल हत्याकांड में आरोपी मनु शर्मा को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। गौरतलब है कि गृह मंत्री द्वारा अनुमोदित होने के बाद माननीय उपराज्यपाल ने सेंटेंस रिव्यु बोर्ड की सिफारिशों के साथ सहमति व्यक्त की थी जिसमें सिद्धार्थ वशिष्ठ उर्फ़ मनु शर्मा सहित 19 कैदियों की रिहाई सीआरपीसी के प्रावधान, मौजूदा कारागार नियमों व दिशानिर्देशों के तहत की गई है।



यह हत्याकांड अप्रेल 1999 को मॉडल जेसिका लाल द्वारा मनु शर्मा को ड्रिंक ना परोसने के विवाद पर हुआ,शर्मा हरियाणा एक पूर्व विधायक विनोद शर्मा का बेटा था।


गौरतलब है कि 2009 में मनु शर्मा को अपनी बीमार माँ के लिए पैरोल मिली थी,लेकिन वो मौजमस्ती करने दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में पहुच गया वहा इसका व इसके साथियों का विवाद तत्कालीन दिल्ली पुलिस के कमिशनर डडवाल के लड़के से हो गया था,जिसपर मनु की पैरोल कैंसिल हो गई थी।