शनिवार, 20 जून 2020

झारखंड से राज्यसभा की 2 सीटों के लिए शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश निर्वाचित घोषित...

संवाददाता : रांची झारखंड


       झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों के लिए आज हुए चुनाव में शिबू सोरेन तथा  दीपक प्रकाश निर्वाचित घोषित किए गए हैं l इस चुनाव के लिए झारखंड विधानसभा के नए भवन में बनाए गए मतदान केंद्र में 79 विधायकों  ने अपने मताधिकार का उपयोग किया l शिबू सोरेन को प्रथम वरीयता के 30 और दीपक प्रकाश को 31 मत मिले, जबकि तीसरे उम्मीदवार शहजादा अनवर के  पक्ष में 18 मत पड़े l



सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चली मतदान प्रक्रिया


झारखंड  विधानसभा के नए भवन में बनाए गए मतदान स्थल में आज सुबह 9 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और शाम 4 बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया l मतदान समाप्ति के बाद शाम 5 बजे से मतों की गिनती प्रारंभ हुई और फिर निर्वाचन आयोग की सहमति के उपरांत चुनाव परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया पूरी की गई  l  निर्वाची पदाधिकारी, राज्यसभा का द्विवार्षिक निर्वाचन-सह सचिव, झारखंड विधानसभा रांची के द्वारा निर्वाचित उम्मीदवारों को, निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौपा गया l


कोरोना संकट को देखते हुए विशेष सावधानी बरती गई


कोरोना संकट  को देखते हुए  मतदान की प्रक्रिया में विशेष सावधानी बरती गई थी l मतदान स्थल परिसर में विधायकों की थर्मल स्कैनिंग,  सैनिटाइजेशन और मास्क उपलब्ध कराने के लिए  सदर अस्पताल की ए एन एम ड्यूटी पर लगाई गई थीं