बुधवार, 3 जून 2020

कैन्ट युवा सेवा साेसायिटी ने काेराेना वारियर्स काे किया सम्मानित...

प्रजा दत्त डबराल @ देहरादून उत्तराखंड 


      कैन्ट युवा सेवा साेसायिटी ने गढ़ी गैस सर्विस के डिलीविरी ब्वायज सहित समस्त स्टाॅफ काे लाॅकडाउन के दाैरान जाेखिम लेकर कार्य करने के लिये सम्मानित किया। 


कैन्ट युवा सेवा समिति के तत्वाधान में कैन्ट की पार्षद मीनू आैर समिति के अध्यक्ष महेन्द्रपाल ने गैस सर्विस की मैनेजर कुसुम कन्डियाल आैर समस्त स्टाफ सहित सभी डिलीविरी ब्वायज काे माला पहनाकर सम्मानित किया साथ ही प्रत्येक वारियर्स काे एक मास्क, सैनिटाइजर्स, गिलाैय की एक छड़ी तथा बिस्कुट के पैकेट भेंट किये। 



इस अवसर पर पार्षद मीनू ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में लाेगाें द्वारा गैस सिलेण्डराें की भारी पैनिक बुकिग  कर दी गई थी, जिससे ऐजेन्सी पर भारी बैकलाग बढ़ गया था, किन्तु इन सब कर्मचारियाें द्वारा अपनी जान जाेखिम में डालकर दिन-रात एक करके घर-घर गैस सिलिण्डराें की आपूर्ति की गई। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि गैस कर्मियों काे कहीं भी सरकार द्वारा काेराेना वारियर्स के रूप में सम्मान नहीं दिया जा रहा, जबकि देखा जाय ताे वे भी ज्यादा जाेखिम में कार्य कर 
रहे हैं। 


इस अवसर पर समिति के सचिव आशीष गुप्ता के अतिरिक्त समाजसेवी अनिल माेटे, दीपक पाल, राजेश पंत, नारायणपाल, विकास शर्मा  आैर सुभाष खराैला उपस्थित थे। सम्मान कार्यक्रम में शारिरिक दूरी का पूर्ण  रूप से पालन किया गया।