उदय कुमार @ मुंबई महाराष्ट्र
एक्टर सैफ अली खान, करीना कपूर खान और बेटे तैमूर अली खान के लिए संडे का दिन खास रहा। घर से बाहर ताजी हवा और समुद्र किनारे मरीन ड्राइव पर इन्हें वॉक करते स्पॉट किया गया। लॉकडाउन के बाद पहली बार तैमूर संग करीना और सैफ नजर आए। सोशल मीडिया पर इनके वीडियोज़ और फोटोज़ तेजी से वायरल हो रहे हैं।
लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात यह रही कि सैफ अली खान बिना मास्क के नजर आए। सोशल मीडिया पर सैफ को अब इस बात पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। मम्मी करीना का हाथ पकड़े तैमूर समुद्र किनारे लहरों का आनंद ले रहे हैं।
वहीं, सैफ हाथ बांधकर उनके पीछ चलते नजर आ रहे हैं। युवा सैफ अली खान को बिना मास्क के देखकर चौंक रहे हैं। वह कॉमेंट कर पूछ रहे हैं कि सैफ का मास्क कहां है ?
एक यूजर लिख रहा है कि ओह अच्छा सब नॉर्मल हो गया है, मास्क नहीं है, इनके लिए इंडिया में कोरोना भी नहीं है, कोई इन्हें बताओ कि सब कुछ पहले जैसा नहीं हुआ है अभी। कई लोग तो करीना के वजन बढ़ने का भी मजाक उड़ा रहे हैं।