मंगलवार, 2 जून 2020

नालन्दा परिसर का नामकरण स्वर्गीय महादेव प्रसाद पांडेय के नाम पर करने जताया आभार...

संवाददाता : रायपुर छत्‍तीसगढ़


      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सोमवार यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ ब्राम्हण युवा परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।


प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने नालन्दा परिसर का नामकरण स्वर्गीय महादेव प्रसाद पांडेय के नाम पर कर उनकी स्मृति चिरस्थायी करने हेतु बघेल का आभार जताया और सम्मान स्वरूप उन्हें प्रशस्ति-पत्र भेंट किया।



प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना महामारी से पीड़ितों की मदद की लिए 21 हजार का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय महादेव प्रसाद पांडेय छत्तीसगढ़ के माटी-पुत्र थे। देश की आजादी के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है।


इस अवसर पर विकास तिवारी, विक्रम शर्मा, सागर शर्मा, आयुष शुक्ला सहित छत्तीसगढ़ ब्राम्हण युवा परिषद के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।