शुक्रवार, 12 जून 2020

राज्यपाल ने कोविड-19 में सहयोग के लिए पेटीएम को दिया साधुवाद...

संवाददाता  : जयपुर राजस्थान


       राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना वायरस जनित कोविड-19 की राष्ट्रव्यापी आपदा में जन सेवा के लिए पेटीएम को साधुवाद देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की है। राज्यपाल मिश्र ने पेटीएम के उपाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ पाण्डेय को इस कार्य के लिए प्रशंसा पत्र भी दिया।

 

राज्यपाल मिश्र से गुरूवार को पेटीएम के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पाण्डेय ने राजभवन में मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि पेटीएम, युवराज सिंह फाउण्डेशन और लाइफबॉय के सहयोग से राजभवन को मिले हाईजीन किट प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भिजवाये जायेंगे।

 


 

मिश्र ने बताया कि इन संस्थाओं द्वारा पैंसठ हजार मास्क, तीस हजार दस्तानें और चालीस हजार साबुन उपलब्ध कराने का कार्य सामान्य जनमानस के प्रति सेवा भाव एवं देश प्रेम को परिलक्षित करता है।

 

राज्यपाल ने कहा कि इस मुहिम से जनमानस को राहत मिलेगी और सेवाभावी लोगों को भी आगे आने की प्रेरणा मिलेगी।