प्रजा दत्त डबराल @ अल्मोड़ा उत्तराखंड
प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅक डाउन के दौरान अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही के निर्देश पर दिनाॅक- 13.06.2020 को कोतवाली रानीखेत के उ.नि.वि बहादुर सिंह तितियाल, का. नारायण रावल, का. मो. यासीन द्वारा दौराने चैकिंग नरसिंह ग्राउड के पास पंकज कुमार पुत्र जीवन राम निवासी- टाना पन्याली पोस्ट पिलखोली को 14 बोतल देशी शराब गुलाब मार्का (कीमत- 3710 रूपये) के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली रानीखेत में मु.अ.सं- 10/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।