बुधवार, 24 जून 2020

रेवाड़ी के बनीपुर गांव में दो गोदामों और पांच दुकानों की आधारशिला भी रखी गई...

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सरकार सहकारिता के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोडऩे के लिए निंरतर प्रयारसरत है और इसी सोच के साथ आज उनके द्वारा रेवाड़ी के बनीपुर गांव में दो गोदामों और पांच दुकानों की आधारशिला भी रखी गई है। बावल प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा करवाए जा रहे इन विकास कार्यों पर 80 लाख रूपये की लागत आएगी।


इस मौके पर सहकारी समिति के अधिकारियों ने सहकारिता मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि तीन महीने में ये दोनों गोदाम और पांच दुकानें बनकर तैयार हो जाएंगी। सहकारिता मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन गोदामों व दुकानों की तय समय सीमा और निर्माण कार्य की गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाए।



डॉ बनवारी लाल ने बताया कि दोनों गोदामों की क्षमता 500-500 एमटी की होगी और गोदाम बनकर तैयार होने के बाद पैक्स द्वारा खाद आदि रखने के काम आएंगे। जब कभी खाद की जरूरत नहीं होगी तब ये वाणिज्यिक तौर पर भी उपयोग में लाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पांच दुकानों के निर्माण होने से पैक्स ग्रामीण आंचल में रह रहे युवकों को किराये पर दे सकती है, इससे ग्रामीण आंचल के युवाओं को स्वरोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि गोदाम बनकर तैयार होने से किसानों, पैक्स और आस-पास के उद्यमियों को लाभ भी मिलेगा।


सहकारिता मंत्री ने ग्रामीणों को इन विकास कार्यों के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी।