संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पर्यटन सेक्टर को उबारने को प्रवासियों व अन्य लोगों के लिए जल्द ही योजनाएं लांच की जाएगी। पर्यटन विभाग के अफसरों इसके लिए अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड में एक देश एक राशन कार्ड योजना भी अगस्त में शुरू कर दी जाएगी।
बुधवार को स्काईप के माध्यम से पत्रकारों से बात करते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में भी ऐसी दो-तीन योजनाएं जल्द शुरू की जाएगी। पहले कैबिनेट में इन पर चर्चा की जाएगी।प्रवासी और अन्य बेरोजगार इन योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे। इसमें भी 10 से 25 फीसदी तक की सब्सिड़ी का भी प्रावधान रहेगा।
उन्होंने कहा कि एक देश एक राशन कार्ड की सुविधा शुरू होने से मजदूर और प्रवासियों को राहत मिलेगी और वे कहीं भी राशन ले सकेंगे। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने क्वारंटाइन सेंटरों में रहने वाले लोगों को संयम रखने की अपील की। कहा कि यह आपदा है और थोड़ा-बहुत परेशानियां तो होगी ही।
राज्य सरकार ने गांवों तक क्वारंटाइन सेंटर बनाएं हैं और ग्राम प्रधानों को अधिकार देते हुए उन्हें फंड भी जारी कर दिया है। मेरे हिसाब से उत्तराखंड ही ऐसा राज्य होगा, जिसने इस तरह की व्यवस्थाएं की हैं।