बुधवार, 24 जून 2020

उत्तरांचल प्रेस क्लब 25 जून से खुलेगा,कोविड गाइड लाइन का करना होगा अनुपालन...

प्रजा दत्त डबराल @ देहरादून उत्तराखंड 


      उत्तरांचल प्रेस क्लब 25 जून से प्रेस कांफ्रेंस के लिए खुलेगा। प्रेस क्लब को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की कोविड गाइड लाइन को ध्घ्यान में रखते हुए क्लब सभागार में फिजिकल डिस्टेंसिंग (शारीरिक दूरी का मानक) और अन्घ्य जरूरी एहतियात को ध्घ्यान में रखते हुए कुछ शर्तों के साथ प्रेस कान्फ्रेंस की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया है।


आयोजकों और पत्रकार साथियों को इनका शत-प्रतिशत अनुपालन करना अनिवार्य होगा। क्लब  के मुख्य प्रवेश द्वार पर परिसर में दाखिल होने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। नियमावली (आयोजकों के लिए) आयोजकों की तरफ से प्रेस कान्फ्रेंस में अधिकतम 5 लोगों को ही आने की अनुमति होगी। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।  क्लब के मुख्य प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भी परिसर में दाखिल हो पाएंगे। प्रेस कान्घ्फ्रेंस के आयोजकों और उनके साथ आने वाले सभी साथियों को अपना विवरण (नाम, पता, कांन्घ्टेक्घ्ट नंबर) क्लब के सिक्घ्याघ्ेरिटी पोस्घ्ट पर दर्ज कराना अनिवार्य होगा।


आयोजक प्रेस कांन्घ्फ्रेंस शुरू होने से 30 मिनट (आधा घंटा) पहले क्लब परिसर में प्रवेश कर पाएंगे और कान्घ्फ्रेंस खत्घ्म होने के पंद्रह मिनट (15 मिनट) बाद क्लब परिसर में रुकने की अनुमति नहीं होगी। प्रेस कान्घ्फ्रेंस के दौरान सभागार में शारीरिक दूरी के मानकों का पालन कराने की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। ऐसा न पाये जाने पर आयोजन की अनुमति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जायेगा। कोरोनाकाल में होने वाली प्रेस कान्घ्फ्रेंस में आयोजकों को बाहर से खान-पान की वस्घ्तुएं क्घ्लब परिसर में लाने की अनुमति नहीं होगी।



आयोजक चाहें तो क्लब से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं, इसकी जानकारी बुकिंग के वक्त देना आवश्यक होगा। प्रेस नोट अथवा अन्य सामग्री फोटो स्टेट कराने की सुविधा भी क्घ्लब में उपलब्घ्ध रहेगी, निर्धारित शुल्घ्क देकर आयोजक इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। नियमावली (पत्रकार साथियों के लिए) प्रेस क्लब की सामान्घ्य गतिविधियां फिलहाल स्घ्थगित रहेंगी, लेकिन क्लब  सदस्य जरूरी कार्य (लाइब्रेरी से किताबें लेने-जमा करवाने, सदस्यता शुल्क जमा कराने या अन्य जरूरी कार्य) के लिए क्लब आ सकेंगे।


सदस्यों को प्रेस क्लब  के परिचय पत्र के आधार पर ही परिसर में दाखिल होने की अनुमति होगी। प्रत्घ्येक सदस्घ्य को अपने आने और जाने का समय क्लब  सिक्योरिटी पोस्ट पर दर्ज कराना अनिवार्य होगा। प्रेस कान्घ्फ्रेंस की कवरेज या अन्य कार्य से क्घ्लब में दाखिल होने के लिए प्रत्येक सदस्य, गैर सदस्य की क्लब के मुख्य प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, तापमान असामान्घ्य होने की दशा में परिसर में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गैर सदस्घ्यों का सामान्यतया क्लब परिसर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन, क्लब में होने वाली प्रेस कान्फ्रेंस में गैर सदस्य पत्रकारों को आने की छूट रहेगी।


कार्यक्रम खत्घ्म होने के अधिकतम 30 मिनट (आधा घंटे) बाद उन्घ्हें परिसर छोडना होगा। प्रेस कान्फ्रेंस में आने वाले गैर सदस्य पत्रकारों को क्लब सदस्यों की भांति अपना विवरण (नाम, पता, कांटेक्घ्ट नंबर, संस्थान का नाम) क्लब सिक्योरिटी पोस्ट पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराना होगा। परिसर में दाखिल होने वाले क्लब सदस्यों और कार्यक्रम कवरेज के लिए आने वाले अन्य पत्रकार साथियों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा।


इसके बगैर इंट्री नहीं करने दी जाएगी। यदि किसी भी व्यक्ति में बुखार, खांसी, जुकाम आदि के लक्षण हो तो वह अपनी और आम लोगों की सुरक्षा की खातिर क्लब परिसर में कतई प्रवेश न करें। उत्तरांचल प्रेस क्लब का सभी सदस्यों से आग्रह रहेगा कि वह अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप अवश्य डाउनलोड कर लें, ताकि कोरोना संक्रमण को लेकर आप सतर्क रह सकें।


उपरोक्घ्त नियमों को सभी को अनुपालन करना होगा, इनको लेकर क्लब स्टाफ के साथ बहस अथवा अभद्रता अनुशासनहीनता के दायरे में मानी जाएगी। इन स्थितियों में संबंधित के विरुद्ध संविधान में निहित प्रावधानों के तहत अनुशसनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।