संवाददाता : नई दिल्ली
डीजल की कीमतों में तेजी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। डीजल की कीमतों में रविवार को भी इजाफा हुआ है। हालांकि, पेट्रोल के भाव अभी भी स्थिर बने हुए हैं। पेट्रोल की कीमतों में 29 जून के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में रविवार को 15 पैसे तक की बढ़ोतरी की है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां रविवार को पेट्रोल अपने पुराने भाव 80.43 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 15 पैसे की बढ़त के साथ 81.94 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। दिल्ली में डीजल के भाव का यह ऐतिहासिक स्तर है। देश के दूसरे महानगरों में भी रविवार को डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार को पेट्रोल अपने पुराने भाव 87.19 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 14 पैसे महंगा होकर 79.97 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता की बात करें, तो यहां पेट्रोल अपने पिछले स्तर 82.10 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 13 पैसे की बढ़त के साथ 77.04 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
उधर चेन्नई में रविवार को पेट्रोल का भाव अपने पुराने स्तर 83.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 13 पैसे की तेजी के साथ 78.86 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। दिल्ली से सटे नोएडा में भी रविवार को पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह अपने पुराने स्तर 81.08 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, यहा डीजल रविवार को 73.83 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
इसके अलावा गुरुग्राम की बात करें, तो यहां रविवार को पेट्रोल 78.64 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 73.98 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।