प्रदीप महाजन @ नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राम मनोहर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर श्याम शरण, हवलदार अशोक नागर, संजय व सिपाही सुमित व अर्जुन ने एसीपी जे. एन.झा के सुपरविजन में जाल बिछाकर बापरोला इलाके से देवेंद्र शर्मा नाम के सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी देवेंद्र शर्मा के खिलाफ हत्या के केस में सज़ा भुगतने के दौरान पैरोल जंप करने के लिए जयपुर में मुकद्दमा दर्ज हुआ था,देवेंद्र शर्मा और उसके साथियों पर 2002-2004 के बीच दर्जनों ट्रक/टैक्सी ड्राइवर की हत्या का आरोप था हत्या के बाद इस गिरोह के सदस्य डेड बॉडी को जी हज़ारा नहर, कासगंज में फेंक दिया करते थे जहां मगरमच्छ उन्हें खा जाते थे और मृतक की टैक्सी बेच देते थे या मेरठ में कटवा देते थे।
ये सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा परोल पर फरार होने के बाद गुपचुप तौर पर शादी कर के दिल्ली में छुप कर रह रहा था,देवेंद्र शर्मा पर उत्तरप्रदेश में नकली गैस एजेंसी खोलने के भी 2 केस दर्ज हुए थे, ये 2004 के चर्चित किडनी ट्रांसप्लांट कांड के केसों में जयपुर, बल्लभगढ़ और गुड़गांव में गिरफ्तार हुआ था इसपर 125 से ज्यादा ट्रांसप्लांट के आरोप थे,सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा के खिलाफ अपहरण और हत्या के दर्जनों मामले दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में दर्ज हुए थे जिनमे कई केसो में उसे आजीवन कारावास की सज़ा हुई थी।
गौरतलब है कि सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा पेशे से आयुर्वेद डॉक्टर था। वह टूरिस्ट बन कर इन गाड़ियों में बैठता था और किसी सुनसान रास्ते पर ड्राइवरों को मार देता था। पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को पकडकर बड़ी कामयाबी हासिल की है।