शनिवार, 18 जुलाई 2020

एमपी विधानसभा का मानसून सत्र स्थगित...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश 


     कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में लिया गया. प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि विधानसभा में 219 सदस्यों के बैठने का पर्याप्त इंतजाम नहीं है।


साथ ही सेंट्रल एसी होने के चलते कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है।सर्वदलीय बैठक में प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि सदन के प्रत्येक सदस्य की सुरक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए मानसून सत्र स्थगित किया जा रहा है।



बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़ी है. इसलिए शादी-विवाह और त्योहारों को लेकर भी नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित होने वाला था। 5 दिनों तक चलने वाली इस बैठक में जरूरी मुद्दों और विधेयकों पर ही चर्चा होने वाली थी।