शनिवार, 18 जुलाई 2020

कबूतरबाजी में पुलिस द्वारा 138 आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से करीब 56 लाख रूपये की बरामदगी की...

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश की धरती से कबूतरबाजी का सफाया करते हुए विशेष अनुंसधान टीम (एस आई टी ) को अब तक विदेशों से निर्वासित किये गए लोगों से जुड़े 309 अभियोग मिले हंै। इनमें से पुलिस द्वारा 138 आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से करीब 56 लाख रूपये की बरामदगी की जा चुकी है।


इस संदर्भ में टीम प्रमुख एवं करनाल पुलिस मंडल महानिरीक्षक भारती अरोड़ा ने बताया कि राज्य में अब विदेश भेजने वालो के सभी अवैध कार्यालय लगभग बन्द हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि विदेशों से निर्वासित लोगों से संबंधित अभियोगों की जांच उनकी टीम द्वारा अमल मे लाई जा रही है।



इन अभियोगों की जांच के दौरान यह सामने आया है कि कुछ अभियोगों में पैसो के लेन देन का मामला सामने आया है। ऐसे मामलो की जांच सम्बन्धित जिला पुलिस द्वारा ही अमल मे लाने को कहा गया है, जिनकी रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त होगी। विशेष अनुसंधान टीम द्वारा थोड़े ही समय में इतने अपराधियों को गिरफतार करके बड़ी सफलता हासिल की है तथा अन्य आरोपियो की धरपकड़ लगातार जारी है।


अरोड़ा ने बताया कि विशेष अनुंसधान टीम द्वारा वर्ष 2018-2019 में दर्ज अभियोगों में सें अब तक कुल 109 अभियोग व वर्ष 2020 में दर्ज अभियोगों में से कुल 74 ऐसे अभियोग पाए गये है, जिसमे पैसे का लेन देन की बात सामने आई है। ऐसे मामलों की गहन पड़ताल की जा रही है।


उन्होंने प्रदेश के युवाओं तथा अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को जब भी विदेश भेजें तो केवल वैध ऐजन्टों के माध्यम से ही भेजें। वैध ऐजेन्टों की सूचि देखने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://द्गद्वद्बद्दह्म्ड्डह्लद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ और हरियाणा सरकार की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर संपर्क कर सकते हेै।