रविवार, 5 जुलाई 2020

कैप्टन का हरसिमत कौर बादल पर तंज, कहा- पेट्रोल-डीजल की चिंता है तो कुर्सी क्यों नहीं छोड़ देतीं......

संवाददाता : चंडीगढ़ पंजाब 


      मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल पर संकुचित राजनीति करने का आरोप लगाया है।



उन्होंने कहा कि हरसिमरत कौर बादल को अगर पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत की इतनी ही चिंता है तो वह केंद्र सरकार में कुर्सी क्यों नहीं छोड़ देतीं। केंद्र सरकार तेल की कीमत में वृद्धि करके दो लाख करोड़ रुपये हासिल करे तो हरसिमरत कौर को समस्या नहीं नजर आती, लेकिन पंजाब के वित्तीय संकट पर लिए फैसले उन्हें जन विरोधी लगते हैं। वे एनडीए गठजोड़ क्यों नहीं छोड़ देतीं?


बता दें, गत दिवस हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में पेट्रोल डीजल पर वैट कम करें। अगर कैप्टन ऐसा करते हैं तो वह केंद्र सरकार से भी पेट्रोल डीजल के दाम कम करवा देंगी।


हरसिमरत के इस बयान के बाद पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि पर राजनीति गरमा गई थी।