शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

कोरोनिल पर बाबा रामदेव का अखाड़ा परिषद ने किया समर्थन...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजली फॉर्मेसी की ओर से तैयार की गई दवा कोरोनिल को लेकर हुए विवाद पर अखाड़ा परिषद बाबा रामदेव के समर्थन में आ गया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि आयुर्वेद हमारी प्रचीन चिकित्सा पद्धति है।


बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पर्याप्त शोध के बाद कोरोनिल नाम की इस दवा को बतौर इम्यूनिटी बूस्टर तैयार किया है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि पतंजलि योगपीठ के कुशल वैज्ञानिकों ने दिनरात मेहनत के बाद इस दवा को तैयार किया है। यह दवा पूरे समाज के लिए बेहतर है और राष्ट्रहित में है।



इस दवा को लेकर विवाद खड़ा करना बेमानी है। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि कोरोना को लेकर दुनिया की दूसरी कोई भी पद्धति अब तक कोई दवा या वैक्सीन तैयार नहीं कर सकी है। बाबा रामदेव ने आयुर्वेद  का उपयोग कर दवा तैयार की है। इस दवा से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता अगर बेहतर होगी और बढ़ेगी तो कोरोना वायरस से लड़ने में पीड़ित सक्षम होगा।


इस बात को जब सभी मान रहे हैं तो इस बात का विरोध क्यों। परिषद अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जब स्वावलंबी बनाने पर जोर दे रहे हैं तो ऐसे में स्वदेशी दवा पर सवाल गलत है।