गुरुवार, 2 जुलाई 2020

कोविड़ 19 हरियाणा में 27 जुलाई से खुलेंगे स्कूल...

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  के चलते साढ़े तीन महीने से बंद पड़े हरियाणा के स्कूलों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षा निदेशालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आदेश में प्रदेश के सभी स्कूलों में 1 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहने की घोषणा की गई है।



इसके बाद 27 जुलाई से सभी स्कूल फिर से खुल जाएंगे।शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है।दरअसल, रियाणा समेत देशभर के स्कूल चीन के वुहान शहर से निकली जानलेवा महामारी के चलते मार्च से ही बंद पड़े हैं।


हाल ही में केंद्र सरकार ने गत 29 जून को ही देशभर के स्कूल-कॉलेजों को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। उसके बाद अब हरियाणा सरकार ने भी अपने शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने का रास्ता साफ कर दिया है।