रेनू डबराल @ नई दिल्ली
आपने कई लोगों की स्किन पर सफेद दाग-धब्बे देखे होंगे. भारत में कई लोग इस स्किन डिसीज का शिकार हैं. अब एक दुर्लभ बूटी विषनाग के जरिए इस समस्या का हल खोज लिया गया है. डीआरडीओ के मुताबिक, विषनाग से सफेद दाग (ल्यूकोडर्मा) को खत्म करने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
करीब 10 हजार फुट की ऊंचाई पर मिलने वाली विषनाग और अन्य बूटियों के मिश्रण से तैयार ‘ल्यूको स्किन’ के अब सफल परिणाम सामने आ रहे हैं. बता दें कि इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 25 जून को विश्व विटिलिगो दिवस मनाया जाता है।
देश में अब तक करीब डेढ़ लाख मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिनमें 75 फीसदी तक सफल परिणाम मिले हैं. रक्षा अनुसंधान विकास संस्थान (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों ने एक लंबे अध्ययन के बाद ल्यूको स्किन दवा को तैयार किया था।
विषनाग औषधि सूरज की किरणों की मदद से सफेद दाग को बढ़ने से रोकने में प्रभावी है. साथ ही इसे पूरी तरह से खत्म भी कर रही है. विषनाग के अलावा कौंच, बाकुची, मंडूकपर्णी, एलोवेरा, तुलसी इत्यादि जड़ी बूटियां भी मिलकर सफेद दाग को रोकती हैं।