बुधवार, 22 जुलाई 2020

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस 3.18 लाख संक्रमित, 8240 नए मामलों की पुष्टि...

संवाददाता : मुंबई  महाराष्ट्र


      महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,18,695 तक पहुंच चुका है, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 8240 नए मामले सामने आये और 176 लोगों की मौत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल 1,31,334 मामले सक्रिय हैं जबकि 1,75,029 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं।


मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1043 नए मामले सामने आये और 41 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 965 मरीजों को स्वस्थ पाये जाने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया। बृहन्मुंबई नगर निगम (ठडब्) के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,02,267 तक पहुंच चुकी है। 23865 मरीज सक्रिय हैं और 5752 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।



अब तक 72,650 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। पुणे जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2601 नए मामले सामने आये और 44 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी।


पुणे स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 54,013 तक पहुंच चुकी है, अब तक 1387 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।